गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा के लिए शिक्षण दक्षता सबंध् सुझाव

Registration Fee –  5500  per candidate
Duration – 1 Days
Date – 13 Dec 2015
End Date –
Venue -NEW DELHI

गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा के लिए शिक्षण दक्षता सबंध्ाी सुझाव।
1 तकनीकी शिक्षा में कार्यरत् शिक्षकों को विद्यार्थियों से सहज सबंध बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। 
2 तकनीकी शिक्षक कक्षागत् अन्तःक्रिया व शैक्षिक परिस्थितियों में अपनी कमीयों एवं उपलब्धियों से परिचित करवाकर विद्यार्थियों के साथ अधिगम व्यवहार स्थापित करने हेतु बेहतर तरीके से प्रयास किए जाए।
3 तकनीकीे शिक्षक अपनी कक्षा शिक्षण दक्षता का वास्तविक अवलोकन के द्वारा सुधार हेतु प्रयास किए जाए।
4 तकनीकी शिक्षक व विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर कक्षागत कार्यक्रमों व योजनाओं का निर्माण किया जाए।
5 तकनीकी शिक्षकों द्वारा कक्षा में अनुशासनात्मक वातावरण के निर्माण के लिए उचित शिक्षण विधि को अपनाया जाए।
6 तकनीकी शिक्षा में शिक्षक द्वारा शिक्षण विधि, ग्रहकार्य, मूल्यांकन, पाठ्यक्रम निर्माण निर्देशन आदि में अनेक महत्वपूर्ण पक्षों में वांछित सुधार किया जाए।
7 विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि का मूल्यांकन कक्षागत् परिस्थितियों के आधार पर किया जाए।




 
NEWS/EVENTS
Read More
  • Basic Level computer courses for Economical poor House wife (2nd Batch)

  • Child Computer literacy

  • Advance workshop on research methods, spss & research paper writing

  • Comprehensive Career & Counseling Programme